कांग्रेस ने भले ही राहुल को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने से परहेज किया हो, लेकिन इससे इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता कि कांग्रेस वंशवादी राजनीति का नया अध्याय रचने जा रही है। कांग्रेस को लगता है कि राहुल गांधी को आगे करने के साथ ही उसके भीतर सब कुछ दुरुस्त हो जाएगा। राहुल गांधी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसे समय आगे किया जा रहा है जब उनकी मां सोनिया गांधी कांग्रेस की कर्ताधर्ता हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो वर्तमान समय में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के सवाल को पार्टी के भीतर जोर-शोर से उछाला जाता, लेकिन अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि वंशवाद की राजनीति जीतेगी और आंतरिक लोकतंत्र की कोई सुध नहीं ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment